¡Sorpréndeme!

कब्ज को भगाना है दूर, इन फलों को खाएं जरूर | Fruits For Constipation |

2021-09-18 31 Dailymotion

गर्मी का मौसम है और पेट में गुड़गुड़ होना कॉमन (common) है. क्योंकि गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा जंक फूड खाया जाता है. इसी के कारण स्टमक प्रॉब्लम्स होने लगती हैं. जिसमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कॉन्स्टिपेशन (constipation) यानि कि कब्ज की. इस प्रॉब्लम को होने का कारण है जंक फूड में डले तेज और चटपटे मसाले. जो इस प्रॉब्लम को बढ़ाते है और आपका पूरा दिन खराब करते हैं. तो चलिए इसका भी इलाज है हमारे पास और वो है हेल्दी फ्रूट्स.
 
#ConstipationRemedies #ConstipationFruits #ConstipationCure #NewsNationTV